India vs Srilanka Series: Dark clouds loom over the limited over series | वनइंडिया हिंदी

2021-07-08 114

With seven members of the England cricket team including three players testing positive for COVID-19 on Tuesday, the SLC has put its players in isolation on their arrival to the country and are awaiting results of their RT-PCR tests.The Sri Lankan players had returned from England on Tuesday after playing a limited-overs series including three T20Is and as many ODIs. They are scheduled to play India on their home turf with the first ODI scheduled on July 13.

शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया के खिलाड़ी इस वक्त श्रीलंका के दौरे पर है, जहां टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, पहले कई बार रद्द हो चुकी सीरीज को आखिरकार भारतीय टीम के बी खिलाड़ियों से कराने के लिए भी श्रीलंकन बोर्ड तैयार हो गई थी, क्योंकि सीनियर टीम के कई खिलाड़ी अभी इंग्लैंड में, इसको लेकर भी काफी विवाद हुआ था, इसके बाद श्रीलंका बोर्ड के साथ खिलाड़ियों के कॉन्ट्रेक्ट को लेकर काफी विवाद देखने को मिले हैं, लेकिन अब एक ऐसी खबर आई है जिससे दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

#IndvsSL #Covid-19 #SLTeam